नैनीताल: नैनीताल जिले के रामनगर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां प्रेमी की आत्महत्या से आहत प्रेमिका ने भी शुक्रवार सुबह फांसी लगाकर जान दे दी। जानकारी के मुताबिक युवती नागालैंड की रहने वाली थी, जिसका नाम टोनचिंग (20) था, वह यहां स्पा सेंटर में काम करती थी। युवती 5 जून को ही रामनगर आई थी और अपनी दो सहेलियों के साथ किराए के मकान में रह रही थी ।
बताया गया कि युवती का नागालैंड में एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। बुधवार रात में उसके प्रेमी ने नागालैंड में ही आत्महत्या कर ली थी । बताया जा रहा है कि जिसके बाद से वह भी तनाव में थी। शुक्रवार सुबह ही उसने कमरे के बाहर बनी पानी की टंकी में लगे पाइप में दुपट्टे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवती के परिजनों को मामले की सूचना दे दी गई है। हालांकि मामले की जांच की जा रही है।