ChamoliJoshimathआपदाउत्तराखंडखबरेलाइफ़स्टाइलहोम

बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर आया बोल्डर तो जेसीबी का इंतजार किए बगैर पुलिस और ग्रामीणों ने ही सड़क कर दी क्लियर

चमोली

 

बचपन में हमने प्रेरणादायक कहानियां खोपड़ी है कैसे मिलकर बड़ा सा बड़ा काम आसानी से हो जाता है आज बद्रीनाथ राष्ट्रीय मार्ग पर सड़क पर बड़ा बोल्डर आया तो स्थानीय ग्रामीणों ने जेसीबी मशीन का इंतजार किए बगैर पुलिस के साथ मिलकर अवरुद्ध मार्ग खोल दिया

जनपद में लगातार हो रही बारिश के कारण बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग कई स्थानों पर बाधित है। भारी बारिश के बाबजूद चमोली पुलिस के जवान लगातार अपने कर्तव्य पर डटे हुए है। आज दिनांक 18.07.23 की सुबह कोतवाली जोशीमठ क्षेत्रान्तर्गत झटकुला पेट्रोल पम्प के पास सड़क मार्ग पर पहाड़ी से बड़े-बड़े बोल्डर व मलवा आने के कारण आवागमन बाधित हो गया था। जिस पर कोतवली जोशीमठ में नियुक्त आरक्षी हरीश काण्डपाल, पीआडी सुन्दर व पीआरडी सतेन्द्र द्वारा स्थानीय निवासियों के साथ मिलकर बोल्डर व मलबे को सड़क से हटाकर आवागमन को सुचारू किया गया।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button