चार्ज लेने के साथ ही एक्टिव मोड़ में नजर आ रहे हैं बीकेटीसी के नए सीईओ विजय थपलियाल
जन आगाज डेस्क
ऋषिकेश। बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के नवनियुक्त मुख्य कार्याधिकारी (सीईओ) विजय थपलियाल ने चार्ज लेने के बाद ऋषिकेश से लेकर बद्रीनाथ व केदारनाथ यात्रा मार्ग पर स्थित तीर्थ यात्रियों की आवासीय व्यवस्था की दृष्टिगत विश्राम गृहों का निरीक्षण व तमाम व्यवस्थाओं को चाक चौबंद करना शुरू कर दिया है।
बीकेटीसी का चार्ज लेने के बाद एक्टिव मोड में आए नए सीईओ विजय थपलियाल ने आज ऋषिकेश श्रीनगर गढ़वाल रुद्रप्रयाग चमोली स्थित विश्राम गृहों के निरीक्षण के बाद विश्रामगृह की आवासीय व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए मातहत अधिकारियों को निर्देश जारी किए। चमोली में विश्राम गृह के निरीक्षण के बाद सीईओ विजय थपलियाल ने मंदिर समिति के विधि अधिकारी एस एस बर्तवाल से मंदिर समिति की परिसंपत्तियों से संबंधित विषयों की भी जानकारी हासिल की। इस दौरान मंदिर समिति के अधिशासी अभियंता अनिल ध्यान,सहायक अभियंता गिरीश देवली, मीडिया प्रभारी हरीश गौड आदि मौजूद थे।
मंडी समिति से शासन द्वारा बीकेटीसी में प्रतिनियुक्ति पर बतौर सीईओ भेजे गए विजय थपलियाल को एक कुशल व ईमानदार अधिकारी के रूप में शुमार किया जाता है।
मंदिर समिति के हवाले से जानकारी दी गई कि सीईओ कल ज्योर्तिमठ स्थित मंदिर समिति के मुख्यालय व विश्रामगृह समेत नृसिंह मंदिर, वासुदेव मंदिर आदि पूजा व्यवस्थाओं का भी जायजा लेंगे।