श्रीनगर ( गढ़वाल): हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय श्रीनगर गढ़वाल के पर्वतीय पर्यटन एवं आतिथ्य अध्ययन केन्द्र द्वारा श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति के प्रबंधकों एवं मंदिर कर्मियों को प्रबंधकीय एवं ब्यवहार कुशलता हेतु तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन 3 मार्च से किया गया। श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय की पहल पर चारधाम यात्रा से पहले ब्यक्तित्व विकास एवं प्रबंधकीय कार्यप्रणाली की बेहतर जानकारी हेतु प्रशिक्षण/ कार्यशाला में मंदिर समिति के प्रबंधक एवं कर्मचारी प्रतिभाग करेंगे।
उद्घाटन सत्र में कुलपति प्रो. अन्नपूर्णा नौटियाल, संस्कृत विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. देवी प्रसाद त्रिपाठी, निदेशक एफडीडीसी प्रो. इन्दु पांडेय खंडूड़ी, सीईओ बीकेटीसी बी.डी. सिंह, निदेशक आतिथ्य केंद्र प्रो. एस. के गुप्ता, डा. सर्वेश उनियाल, डा. राकेश डोढी सहित विषय विशेषज्ञ प्रतिभागियों को मार्गदर्शन एवं प्रशिक्षण प्रदान करेंगे।