Dehradun
बिष्ट का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत
देहरादून, 03 अगस्त। उत्तराखंड की विधानसभा अध्यक्ष व विधायक कोटद्वार ऋतु खण्डूडी भूषण ने कहा की अठूरवाला देहरादून निवासी 17 गढ़वाल राइफल्स के जे.सी.ओ. सते सिंह बिष्ट के जम्मू कश्मीर में मातृभूमि की रक्षा करते हुए शहीद होने का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। माँ भारती की सेवा में समर्पित सते सिंह बिष्ट का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है। वह सैन्यभूमि उत्तराखण्ड के गौरव हैं। उनकी वीरता और राष्ट्र सेवा के सर्वोच्च भाव को कोटि-कोटि नमन विनम्र श्रद्धांजलि।