रामनगर : साढ़े पांच माह बंद रहने के बाद कार्बेट पार्क पर्यटकों से गुलजार हो गया। आज से नाइट स्टे पर्यटकों के लिए खुल गया है। पहले दिन सुबह की पाली में बिजरानी में 31 जिप्सियों से करीब 130 पर्यटक सफारी में गए। जबकि नाइट स्टे के लिए पर्यटक प्रातः दस बजे से शाम तीन बजे तक जा सकेंगे।
कार्बेट पार्क में एक मई से नाइट स्टे व बिजरानी जोन बंद था। नाइट स्टे के लिए पर्यटको ने 13 अक्टूबर से ऑनलाइन बुकिंग कराई थी। नाइट स्टे के लिए दो दिन में 75 पर्यटकों ने बुकिंग कराई थी। शुक्रवार सुबह से बिजरानी, झिरना व ढेला पर्यटन जोन में नाइट स्टे व बिजरानी जोन में सुबह विधायक प्रतिनिधि मदन जोशी ने आमडंडा गेट पर फीता काटकर पर्यटकों को सफारी के लिए रवाना किया। कार्बेट कर्मियो ने पर्यटकों का मुंह मीठा कराकर स्वागत किया। सफारी के दौरान पहले दिन सुबह की पाली में पर्यटकों को बाघ व हाथी के दर्शन नहीं हुए। इससे पर्यटकों को मायूसी हाथ लगी।