देहरादून: उत्तराखंड में 1 हफ्ते के लिए फिर कोरोना कर्फ्यू बढ़ा दिया गया है। भले ही उत्तराखंड में कोरोना का कहर कम हो गया हो लेकिन सरकार रिस्क लेने के मूड में नहीं है। नए सीएम एक्शन में हैं। सीएम ने ढिलाई न देने और कोविड कर्फ्यू का सख्ती से पालन कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। वहीं बता दें कि सरकार ने एक बार फिर से कर्फ्यू बढ़ा दिया है। प्रदेश में अब 13 जुलाई तक कोरोना कर्फ्यू रहेगा ।
लेकिन बता दें कि कोरोना के कम संक्रमण को देखते हुए सरकार ने छूट जरुर दी है लेकिन इसके साथ ही शर्तें भी लागू की है। इस बार कुछ और रियायतें सरकार की तरफ से दी गई है। लोगों के लिए खुशखबरी है जो कि शॉपिंग करना पसंद करते हैं और मॉल्स में मूवी देखते हैं। बता दें कि अब शॉपिंग मॉल भी 50% उपस्थिति के साथ खुल सकेंगे।