उत्तराखंडखबरेपॉलिटिकल

उत्तराखंड से बड़ी खबर: इन्हें नियुक्त किया गया उत्तराखंड लोक सेवा आयोग का चेयरमैन

देहरादून: उत्तराखंड सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए उत्तराखंड कैडर के 1992 बैच के आईएएस अफसर राकेश कुमार को उत्तराखंड लोक सेवा आयोग का चेयरमैन नियुक्त किया है। बता दें कि आईएएस राकेश कुमार संयुक्त राष्ट्र में रहे हैं और फिलहाल वो यूएसएड के इंडिया के चीफ एडवाइज़र हैं। इतना ही नहीं वे पौड़ी, नैनीताल और देहरादून के जिलाधिकारी भी रह चुके हैं।

पूर्व आइएएस डा. राकेश कुमार को लोकसेवा आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। राज्यपाल के अनुमोदन के बाद शासन ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। उत्तराखंड में शिक्षा सचिव रहते हुए राकेश कुमार ने काफी सुर्खियां बटोरी थी। उन्होंने पहाड़ के सभी स्कूलों में शिक्षकों की तैनाती की थी। इसके साथ ही वे शिक्षा ही स्वास्थ्य, आपदा प्रबंधन, राजस्व समेत कई विभागों में महत्पूर्ण जिम्मेदारी संभाल चुके हैं।

आपको बता दें कि उत्तराखंड कैडर के 1992 बैचे के आईएएस डा. राकेश कुमार ने वीरआएस ले लिया था। त्रिवेंद्र रावत के कार्यकाल के दौरान राकेश कुमार ने वीआरएस की इच्छा जताई थी और पूर्व त्रिवेंद्र रावत ने वीआरएस को मंजूरी दे दी थी। लेकिन साथ ही उन्हें मुख्यमंत्री के आनरेरी सलाहकार पद पर तैनात करने का आदेश किया गया था लेकिन उन्होंने इस पर हामी नहीं भरी और डा. राकेश कुमार ने डेपुटेशन पर यूनाइटेड नेशनल डेवलपमेंट प्रोग्राम में भारत के मुख्य सलाहकार के पद पर सेवाएं देने लगे।

वही सरकार ने अब आईएएस राकेश कुमार उत्तराखंड लोक सेवा आयोग का चेयरमैन नियुक्त किया है। जिसके बाद एक बार फिर से वो उत्तराखंड आकर अपनी सेवाएं देंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button