उत्तराखंड

उत्तराखंड शिक्षा विभाग से बड़ी खबर, 12 वीं बोर्ड परीक्षाओं को लेकर आया ये आदेश

देहरादून: कोरोना वायरस के चलते उत्तराखंड बोर्ड की 12की परीक्षा को रद्द किया गया था। उसका आदेश शिक्षा सचिव के द्वारा जारी किया गया है। सचिव शिक्षा मीनाक्षी सुंदरम के आदेश के अनुसार- कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण दिन-प्रतिदिन बड़ी संख्या में संक्रमित व्यक्ति चिन्हित हो रहे हैं, प्रदेश में सभी स्तरों पर इससे बचाव एवं रोकथाम के दृष्टिगत कक्षा 12 की उत्तराखण्ड बोर्ड परीक्षा स्थगित करते हुये 01 जून, 2021 को परिस्थितियों का पुनः मूल्यांकन / आंकलन करते हुये नवीन तिथियों की घोषणा पृथक से किये जाने के निर्देश जारी किये गये थे।

इस सम्बन्ध में कोरोना संक्रमण की वर्तमान परिस्थिति के दृष्टिगत सम्यक विचारोपरान्त कक्षा 12 की उत्तराखण्ड बोर्ड परीक्षा निरस्त करने का निर्णय लिया गया है। इस सम्बन्ध में मुझे यह भी कहने का निदेश हुआ है कि कक्षा-12 की बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित करने के लिये उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर बोर्ड नैनीताल द्वारा वस्तुनिष्ठ मानदण्ड (Objective Criterion ) पृथक से निर्धारित / तैयार किये जायेगें। यदि कोई अभ्यर्थी उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा द्वारा तैयार मानदण्डों द्वारा प्रदत्त अंको (MARKS) से संतुष्ट नहीं होता है तो परिस्थितियाँ सामान्य होने पर यदि कोई परीक्षा उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर बोर्ड नैनीताल द्वारा आयोजित की जाती है, तो उस परीक्षा में आवेदन / सम्मिलित होने का अवसर सम्बन्धित अभ्यर्थी को तत्समय प्रदान किया जायेगा।

कुल मिलाकर देखा जाए तो 12वीं परीक्षा रद्द होने के साथ ही शिक्षा सचिव ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि जो परीक्षार्थी मूल्यांकन के तहत दिए गए नंबरों से संतुष्ट नहीं होते हैं उन्हें वस्तुनिष्ठ परीक्षा में बैठने का मौका दिया जाएगा और उनके लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button