उत्तराखंड से बड़ी खबर: दिहाड़ी पर शिक्षा दिलाने वाली शिक्षिका हुई निलंबित
पौड़ी: उत्तराखंड में शिक्षा की स्थिति पर चिंतन तो काफी होता है, लेकिन धरातल पर कभी नहीं उतर पाता। प्रदेश के कई स्कूल शिक्षक विहीन होने से बंद हो चुके हैं, तो कई शिक्षक दुर्गम स्थानों पर जाना नहीं चाहते हैं। कुछ ऐसा ही वाक्या फिर देखने को मिला है, जहां प्राथमिक विद्यालय से से प्रधानाध्यापिका नदारद मिली। इतना ही नहीं प्रधानाध्यापिका ने अपने स्थान पर पढ़ाने के लिए 2500 रुपए मासिक पर एक लड़की को भी रखा हुआ था।
वहीं राजकीय प्राथमिक विद्यालय बग्वाडी, थलीसैण की प्रभारी प्रधानाध्यापिका शीतल रावत को जिला शिक्षा अधिकारी प्राथमिक ने निलंबित कर दिया है। मंगलवार को पौड़ी के मुख्य शिक्षा अधिकारी ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय बग्वाडी, थलीसैण का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्रभारी प्रधानाध्यापिका शीतल रावत स्कूल में अनुपस्थित मिली। प्रभारी प्रधानाध्यापिका ने बच्चों को पढ़ाने के लिए अपने स्थान पर गांव की ही लड़की को पढ़ने भेजा था। राजकीय प्राथमिक विद्यालय बग्वाडी, थलीसैण की प्रधानाध्यापिका शीतल रावत को जिला शिक्षा अधिकारी प्राथमिक ने निलंबित कर दिया है।