देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए जारी मतों की गिनती में रुझानों में बीजेपी को बड़ी जीत मिलती दिख रही है। रुझानों में बीजेपी ने बहुमत हासिल कर लिया है।
इस बीच बड़ी खबर मिली है। अरविंद पांडे ने जीत हासिल की है। उत्तराखंड में इस बार कई मिथक टूटे हैं। जिन में शिक्षा मंत्री की जीत को लेकर भी एक बड़ा मिथक टूटा है। गदरपुर से शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे 1179 वोट से जीत गए हैं। यह पहला मौका है जब प्रदेश के शिक्षा मंत्री दूसरी बार भी जीत हासिल की है।
इसके अलावा हरिद्वार ग्रामीण सीट पर कैबिनेट मंत्री स्वामी यतिस्वरानंद को हरीश रावत की बेटी अनुपमा रावत ने 4000 हजार वोट से हराया है। इसके अलावा बाजपुर विधानसभा सीट पर यशपाल आर्य ने जीत हासिल की है।
लालकुआं विधानसभा सीट पर परिणाम सामने आ गए है। कांग्रेस के दिग्गज उम्मीदवार हरीश रावत को लालकुआं से हार का सामने करना पड़ा है। बीजेपी के उम्मीदवार मोहन बिष्ट ने 14 हजार वोट से उन्हें हराया है।