

देहरादून: उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट है। मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन चार दिनों में मानसून सक्रिय हो जाएगा। सोमवार 27 जून से अगले चार दिनों तक पर्वतीय जिलों में कहीं मध्यम तो कहीं भारी बारिश की संभावना है।
देहरादून मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार अगले 24 घंटे में चार जिलों में बारिश शुरू हो जाएगी। पर्वतीय जिलों नैनीताल, पिथौरागढ़ में कुछ जगहों पर भारी बारिश की भी संभावना है। 28 और 29 जून को कुछ जगहों पर भारी से भारी बारिश होने की संभावना है। इस दौरान पहाड़ों पर जाने वाले यात्री ज्यादा जोखिम न लें। खासकर भूस्खलन पहले सप्ताह में वाले मार्गों में सतर्कता बरतने की जरूरत है।