चमोली: बदरीनाथ हाईवे जोशीमठ और गोविंदघाट के बीच बल्दौड़ा में अवरुद्ध हो गया है। शनिवार रात को करीब साढ़े 10 बजे यहां चट्टान का एक हिस्सा टूटकर हाईवे पर आ गया था। जिससे गोविंदघाट, पांडुकेश्वर, फूलों की घाटी, बदरीनाथ व आसपास के गांवों की आवाजाही ठप पड़ गई है।
बीआरओ की ओर से हाईवे खोलने का काम शुरू कर दिया गया है। वहीं जिले में मलबा आने से 30 संपर्क मोटर मार्ग भी अवरुद्ध पड़े हुए हैं। रविवार को सुबह छह बज तक यहां रिमझिम बारिश रही, लेकिन सुबह सात बजे मौसम सामान्य हो गया, हालांकि आसमान में अभी भी बादल छाए हुए हैं।
वही चमोली जिले में रुक-रुककर हो रही बारिश से बदरीनाथ हाईवे के साथ ही संपर्क मार्गों की स्थिति बदहाल बनी हुई है। बदरीनाथ हाईवे पर क्षेत्रपाल भूस्खलन क्षेत्र में दलदल में तब्दील हो गया है। यहां छोटे वाहन दलदल में फंस रहे हैं। इसके साथ ही पागलनाला, गुलाबकोटी, बिरही और हनुमान चट्टी से आगे जगह-जगह हाईवे पर मलबा आने से यातायात संचालन में दिक्कतें हो रही हैं। जिससे लोगों को आवाजाही में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इधर, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंद किशोर जोशी ने बताया कि मौसम सामान्य होने पर सड़कों की दशा सुधार ली जाएगी।