कोरोना के मामले जितनी तेजी से कम हुए थे। पिछले दो सालों में दो बार ऐसा हुआ कि मामले फिर उतनी ही तेजी से बढ़ने भी शुरू हो गए थे। अब एक बार फिर कुछ वैसा सिलसिला नजर आने लगा है। आशंका है कि कोरोना तेजी से वापसी कर सकता है। पिछले कुछ दिनों में स्कूलों और संस्थानों में कोरोना के मामले सामने आ चुके है। एक फिर स्कूल में कोरोना के मामले आए हैं।
केरल के स्कूल में भी कई स्टूडेंट्स एक साथ कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। उसके बाद उत्तराखंड के इंदिरा गांधी वन अनुसंधान संस्थान के 11 अफसर पॉजिटिव पाए गए। अब पंजाब के एक स्कूल में भी बच्चे पॉजिटिव पाए गए हैं। मुक्तसर जिले के गांव वड़िंग खेड़ा स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में एक साथ 13 विद्यार्थी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
स्टूडेंट्स के कोरोना संक्रमित आने के बाद स्कूल की कक्षाओं को 14 दिन के लिए बंद कर दिया गया है। सिविल सर्जन डॉ. रंजू सिंगला ने बताया कि रिपोर्ट आने के बाद स्कूल की कक्षाएं 14 दिनों के लिए बंद कर दी गई हैं। यही नहीं कोरोना संक्रमित विद्यार्थियों को स्कूल में ही आइसोलेट किया जा रहा है।