देहरादून
– साईबर सैल ,
ऑनलाईन साइबर ठगी के शिकार, पीड़ित के खातें में लौटाई गई शत प्रतिशत धनराशि रुपये 9,80,,602/- (नौ लाख, अस्सी हजार, छ सौ दो रुपये )।
पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद देहरादून द्वारा वर्तमान समय में बढ़ते साइबर अपराधों के दृष्टिगत जनपद में गठित साइबर क्राईम सैल को साइबर अपराधों से सम्बन्धित शिकायतें प्राप्त होने पर त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है । जिसमें पुलिस उपाधीक्षक अभिनय चौधरी के निकट पर्यवेक्षेण में प्रभारी निरीक्षक साइबर क्राइम सैल देहरादून सतबीर बिष्ट मय साइबर क्राईम सैल टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये जालसाज खाताधारक के खाते को डेबिट फ्रीज कर धोखाधड़ी हुयी धनराशि शतप्रतिशत रुपये 9,80,,602/- (नौ लाख, अस्सी हजार, छ सौ दो रुपये ) आवेदक की कम्पनी के खाते में वापस करायी गयी ।
दिनांक 13.06.2023 को आवेदक अवधेश शर्मा निवासी 11 नरेन्द्र विहार देहरादून (एकाउण्टेंट मकिन डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी देहरादून) को अज्ञात व्यक्ति द्वारा कम्पनी के MD का भतीजा बनकर रुपये 9,80,,602/- RTGS पेमेन्ट किये जाने सम्बन्धी फर्जी मैसेज भेजा गया एवं स्वयं को मीटिंग में होना व डिस्टर्ब न किये जाने का मैसेज भेजा गया । जिस पर आवेदक द्वारा उक्त मैसेज को कम्पनी की तरफ से भेजा जाना समझकर रुपये 9,80,602/- अज्ञात व्यक्ति के खाते में RTGS कर दिया गया है । जो कि फर्जी मेसेज होना पाया गया । जिसके उपरान्त आवेदक द्वारा तत्काल उक्त फ्रॉड की जानकारी दिनांक 13.06.2023 को स्वयं साइबर सैल कार्यालय में आकर दी गयी । जिसपर *साइबर क्राईम सैल देहरादून द्वारा तत्काल आवश्यक कार्यवाही कर * उक्त धनराशि के सम्बन्ध में सम्बन्धित बैंक से पत्राचार/वार्ता कर खाता फ्रीज कराया गया एंव सम्पूर्ण धनराशि रुपये 9,80,,602/- (नौ लाख, अस्सी हजार, छ सौ दो रुपये ) आवेदक की कम्पनी मकिन डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड के बैंक खाते में वापिस करायी गयी ।
*पुलिस टीम-*
1-श्री अभिनय चौधरी – पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन्स, जनपद- देहरादून ।
2-निरीक्षक-श्री सतबीर बिष्ट –प्रभारी साइबर क्राइम सैल
3-प्रभारी निरीक्षक सम्पूर्णानन्द गैरोला – कोतवाली कैण्ट
4-उ0नि0 श्री वैभव गुप्ता – साइबर क्राइम सैल
5-हे0का0 हरीश चन्द्र जोशी
6-म0आ0 ज्योति आर्य – साइबर क्राइम सैल
7-म0आ0 रचना निराला साइबर क्राइम सैल
8-कानि0 यादव सिंह – साइबर क्राइम सैल
9-कानि0 सूरज रावत – साइबर क्राइम सैल
*सावधानियाँ*
*किसी अज्ञात व्यक्ति के कॉल और मैसेज से सावधान रहें ।
*किसी से अपना Password, OTP, CVV शेयर ना करें।
*रिमोट एक्सैस एप्लीकेशन को डाउनलोड नहीं करें ।
*अन्जान लिंक, ऑनलाइन जॉब ऑफर से संबंधित लिंक पर क्लिक ना करें।
*अन्जान QR कोड स्कैन ना करें । सोशल साईट पर अन्जान लोगों से मित्रता करते समय सतर्क रहें।
*(यदि कोई भी व्यक्ति ठगी का शिकार होता है तो तत्काल नजदीकी थाना, साइबर क्राइम का टोल फ्री नम्बर- 1930 एवं www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करायें )*