उत्तराखंडपॉलिटिकल

उत्तराखंड को होली के बाद मिलेगा नया CM…!

देहरादून: उत्तराखंड में सरकार गठन की डेडलाइन 23 मार्च तक है। इससे पहले भारतीय जनता पार्टी को अपनी सरकार बनाने की सारी विधियां पूरी करनी होंगी। इसमें सबसे पहले मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित करना होगा। अब माना जा रहा है कि उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री के नाम पर 20 मार्च तक बात पक्की हो सकती है।फिलहाल होली के बाद ही मुख्यमंत्री चुनने के कयास लगाए जा रहे हैं।

दरअसल भाजपा प्रदेश संगठन की तरफ से नवनिर्वाचित विधायकों को होली के बाद देहरादून में मौजूद रहने के निर्देश दिए जा रहे हैं। 10 मार्च को मतगणना होने के बाद अब तक हाईकमान ने नेता सदन के चयन की प्रक्रिया को शुरू नहीं किया है। माना जा रहा है कि 17 मार्च तक लगे होलाष्टक के कारण ऐसा हो रहा है। गौरतलब है कि हाईकमान जल्दबाजी नहीं करना चाहता है। हाईकमान नहीं चाहता कि पिछले साल जैसी स्थिति पैदा हो, जब 3 दिन मुख्यमंत्री बदलने पड़े थे।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी और राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय उत्तराखंड से वापस दिल्ली जाने के बाद हाईकमान को अपनी रिपोर्ट सौंप चुके हैं। बताया जा रहा है कि होली के बाद हाईकमान विधायक दल की बैठक बुलाने का मन बना रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 19 से 20 मार्च को विधायक दल की बैठक बुलाई जाएगी जिसमें मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लगेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button