सतर्क रहें…उत्तराखंड में आज बारिश, बर्फबारी और ओलावृष्टि को लेकर अलर्ट जारी
देहरादून: पश्चिम विक्षोभ के चलते उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम ने करवट बदली है। चार धाम सहित पहाड़ की चोटियों पर भारी बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश होने से तापमान में गिरावट आ गई है। देहरादून में शनिवार को सुबह से बारिश शुरु हो गई है। मौसम विभाग ने राज्य के सभी जिलों के लिए 26 फरवरी को बारिश व बर्फबारी को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विज्ञान के मुताबिक 26 फरवरी को गर्जन के साथ बारिश, ओलावृष्टि हो सकती है। इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं तीन हजार मीटर से ऊंचे इलाकों में बारिश और बर्फबारी की भी संभावना है। 27 को बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है।ओलावृष्टि के संदर्भ में चेतावनी दी गई है कि किसानों की फसलों और मवेशियों को नुकसान हो सकता है। 28 फरवरी को मौसम सामान्य रहने की उम्मीद है, लेकिन 1 मार्च से फिर मौसम बदल सकता है. चमोली, पिथौरागढ़, उत्तरकाशी आदि ज़िलों में बारिश हो सकती है।