

चमोली: चमोली जिले में शनिवार रात से रविवार सुबह तक हुई बारिश से बदरीनाथ हाईवे पर बिहरी के पास मलबा आ गया। इस वजह से यहां वाहनों की आवाजाही बाधित हो गई है। यहां करीब 1200 यात्री मार्ग खुलने का इंतजार कर रहे हैं। इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक धन सिंह तोमर ने यात्रियों के लिए पानी और बिस्किट की व्यवस्था करवाई। वहीं बारिश की वजह से पागलनाला में भी हाईवे तड़के से बंद था। जिसे सुबह आठ बजे खोल दिया गया।
आलवेदर रोड के तहत गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के तेखला पुल स्यूणा सिरोर होते हुए हीना तक बाईपास की योजना का होटल व्यवसायी विरोध कर रहे हैं। इसको लेकर होटल व्यवसायी विधायक सुरेश चौहान से मिले। विधायक सुरेश चौहान ने कहा कि गंगोत्री धाम को जोडऩे के लिए दोनों ओर से सड़क बनाने के प्रयास किए जाएंगे। जिससे स्यूणा, सिरोर का क्षेत्र भी सड़क से जुड़ सके।
उन्होंने कहा कि वैसे गंगोत्री राजमार्ग पर वैकल्पिक निर्माण तब ही तय हो गया था, जब तेखला के पास सीमा सड़क संगठन ने पुल बनाया। फिर भी प्रयास किया जाएगा कि गंगोत्री राजमार्ग यथावत रहे। होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष शैलेंद्र मटूड़ा ने कहा कि बाईपास बनने से नेताला से लेकर हीना तक करीब 100 होटल व्यवसायियों का व्यवसाय ठप हो जाएगा।