देहरादून: दक्षिण के बाद अब उत्तर भारत के राज्यों में मॉनसून की एंट्री होने वाली है। पिछले महीने के आखिर में केरल में मॉनसून की दस्तक के बाद कई राज्यों में मॉनसून पहुंच चुका है। उत्तर भारत के राज्यों में भी प्री मॉनसून वाली बारिश हो रही है। उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, बिहार आदि जैसे राज्यों में पिछले कई दिनों से बरसात हो रही है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अगले तीन दिन यानी 24 जून तक उत्तराखंड में मौसम साफ रहने की संभावना है लेकिन 25 जून की दोपहर से एक बार फिर मौसम बदलेगा।
26 जून से करीब एक हफ्ते तक बारिश होने के साथ ही राज्य में दक्षिण पश्चिम मॉनसून की आमद हो जाएगी। ऐसे में 3 दिन बाद प्रदेश में बारिश का जो दौर शुरु होगा, वो करीब 7 दिनों तक जारी रहेगा। आपको बता दें कि इससे पहले भी मौसम विभाग ने उत्तराखंड में मॉनसून के इस बार देर से यानी जून के आखिरी हफ्ते में पहुंचने का अनुमान दिया था।