पौड़ी: जम्मू-कश्मीर के पुंछ में आतंकवादियों से मुठभेड़ में उत्तराखंड के दो और लाल शहीद हो गए है। मुठभेड़ में टिहरी जिले के नरेंद्रनगर ब्लाक के रामपुर खाड़ी गांव के रहने वाले सूबेदार अजय रौतेला और पौड़ी गढ़वाल जिले के पीपलसारी(रिखणीखाल) के नायक हरेंद्र सिंह शहीद हो गए। इससे पहले इसी मुठभेड़ में टिहरी जिले के राइफलमैन विक्रम सिंह और चमोली जिले के राइफलमैन योगंबर सिंह सर्वोच्च बलिदान दे चुके हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सूबेदार अजय रौतेला और नायक हरेंद्र सिंह के शहीद होने पर शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने शहीद के परिजनों को दुख की इस घड़ी में धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।
शहीद अजय रौतेला के छोटे भाई दीपक रौतेला टिहरी जिले के चम्बा में इंटर कालेज में शिक्षक हैं। उन्होंने बताया कि अभी सेना की ओर से परिवार को आधिकारिक सूचना नहीं दी गई है, लेकिन जम्मू से सूबेदार अजय रौतेला के साथियों ने फोन पर उन्हें इस बारे में बताया। उन्होंने बताया कि शहीद अजय की पत्नी और तीन बेटे देहरादून के क्लेनमटाउन क्षेत्र में रहते हैं। उनका बड़ा बेटा बीटेक कर चुका है, जबकि छोटे दोनों बेटे 12वीं में पढ़ रहे हैं। वे सभी गांव पहुंच चुके हैं। अभी अगस्त में ही अजय एक महीने की छुट्टी पर घर आए थे।