अंकिता मर्डर केस… चीला बैराज से मिला मोबाइल, होगी फोरेंसिक जांच
देहरादून : अंकिता हत्याकांड में बड़ी अपडेट सामने आई है। चीला बैराज से एक मोबाइल बरामद किया गया है। माना जा रहा है कि यह मोबाइल अंकिता का मोबाइल हो सकता है। हालांकि अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है।
मोबाइल को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। वहीं यह मोबाइल आरोपितों को दिखाया जाएगा ताकी पता चले कि यह मोबाइल अंकिता का है या नहीं। वहीं पुलकित का मोबाइल भी नहर में फेंके जाने की बात कही गई थी तो यह मोबाइल पुलकित का भी हो सकता है।
आपको बता दें कि अंकिता और पुलकित के बीच हुई हाथापाई के दौरान पुलकित ने अंकिता का फोन बैराज में फेंक दिया था। इसके बाद से ही अंकिता का फोन स्विच ऑफ है। अंकिता के फोन के स्विच ऑफ होने की बात अंकिता के दोस्त पुष्प ने भी बताई थी। हालांकि अभी ये तय नहीं है कि बैराज से मिला फोन अंकिता का ही है। अब इस फोन की फोरेंसिक जांच कराई जा रही है। इसके बाद ही पता चल पाएगा कि ये फोन अंकिता का है या नहीं।