ज्योतिर्मठ शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ‘१००८’ महाराज
ज्योतिर्मठ में हो रहा है एक हज़ार कन्याओं का पूजन कार्यक्रम
जोशीमठ, बदरीनाथ । चैत्र नवरात्रि के अवसर पर जहां देश के कोने कोने में भगवती की उपासनाएं हो रही हैं। वहीं चमोली जिले के जोशीमठ में ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शङ्कराचार्य स्वामिश्रीः अविमुक्तेश्वरानन्दः सरस्वती ‘१००८’ जी महाराज के आशीर्वाद से विगत वर्षों से आरम्भ हुई *नवरात्रि महामहोत्सव* के क्रम में वर्ष भर के चारो नवरात्रि में देवी की बृहद् उपासनाएं होती हैं । चैत्र नवरात्रि के अवसर पर एक हजार कन्याओं की पूजा होती है।
- अष्टमी से इस क्रम को आरम्भ किया गया है । आज लगभग दो सौ से अधिक कन्याओं की पूजा की गई ।
ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य हाल में और अनेक अन्य स्थानों पर पूजा करके सभी का आशीर्वाद प्राप्त किया गया ।
ज्योतिर्मठ व्यवस्थापक विष्णुप्रियानन्द ब्रह्मचारी के कुशल संयोजक में *सहस्र कन्या पूजन* का क्रम अगले दो दिन और चलेगा जिसमें सहस्र की संख्या पूरी की जाएगी । - पूजा में शिवानन्द उनियाल, महिमानन्द उनियाल, प्रवीण नौटियाल, कमलेशकान्त कुकरेती, दिनेश सती, सरिता उनियाल, जगदीश उनियाल, शोभा फर्स्वाण, सम्पत्ति देवी, वैभव सकलानी, आशीष उनियाल, जगदीश उनियाल, प्रियंका देवी आदि उपस्थित रहे ।