चमोली के बाद पौड़ी के अपराधियों में इस पुलिस कप्तान का खौफ अपराधियों में मची भगदड़
पौड़ी/ चमोली
चमोली में अपराधियों का सफाया करने के बाद पौड़ी जनपद की कमान संभाल रही एसएसपी श्वेता चौबे अपराधियों के लिए काल साबित हो रही है
श्वेता चौबे के द्वारा जब से पौड़ी पुलिस कप्तान की जिम्मेदारी संभाली है अपराधियों के बीच पुलिस का खौफ बढ़ गया है लगातार श्वेता के निर्देशन में वारंटीओं की गिरफ्तारी की जा रही है,
02 वारण्टियों को किया गिरफ्तार, भेजा सलाखों के पीछे
न्यायालय में पेशी के दौरान पेश ना होने वाले आरोपियों को पुलिस ने पकड़ कर न्यायालय के समक्ष पेश कर भेजा जेल
इसी परिप्रेक्ष्य में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे द्वारा जनपद के सभी थाना प्रभारियों को मा0 न्यायालय से प्राप्त गैर जमानती वारण्ट (N.B.W) की शत प्रतिशत तामील कर अभियुक्त को गिरफ्तार* कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किये जाने हेतु कड़े निर्देश* दिये गये है जिसके क्रम मेः-
👉दिनांक *16.02.2023* को लैन्सडाउन पुलिस द्वारा माननीय न्यायालय गैंगस्टर कोर्ट देहरादून द्वारा जारी वाद संख्या SST-20/18, धारा- 2/3 (1) गैंगस्टर एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त *शफीक अहमद (उम्र-35 वर्ष)* पुत्र तौफिक अहमद, निवासी-कुआंखेडा, थाना-बछरायूँ, जिला अमरोहा (उ0प्र0) को *कुआंखेडा जिला-अमरोहा से गिरफ्तार* कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को मा. न्यायालय ने *न्यायिक हिरासत में लेकर जेल भेज* दिया है।
👉दिनांक *16.02.2023* को थाना थलीसैंण पुलिस द्वारा माननीय न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पौड़ी गढ़वाल द्वारा जारी NBW फौजदारी वाद संख्या 16/2022, मु0अ0सं0 -05/21, धारा 323, 325, 504, 506 भा.द.वि से सम्बन्धित *अभियुक्त संदीप कुमार उर्फ किलू* पुत्र ज्ञान सिंह, निवासी- ग्राम कैन्यूर, थलीसैंण जनपद पौड़ी गढ़वाल को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस टीम
1. थानाध्यक्ष सतेन्द्र भण्डारी-थलीसैंण
2. वरिष्ठ उपनिरीक्षक रियाज अहमद- लैन्सडाउन
3. आरक्षी 295 आदित्य गिरी- लैन्सडाउन
4. आरक्षी 317 ना0पु0 कयूम खान- थलीसैंण
5. आरक्षी 330 ना0पु0 देवेन्द्र सिंह- थलीसैंण
6. आरक्षी चालक नरेश कुमार- थलीसैंण