

देहरादून: देहरादून के परेड ग्राउंड में धामी सरकार 2.0 का शपथ ग्रहण समारोह चल रहा है. उत्तराखंड में ऐतिहासिक जीत के बाद धामी की दोबारा ताजपोशी हुई है. इस शपथ ग्रहण समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के अलावा योगी आदित्यनाथ, मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान सहित बीजेपी शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री शामिल हैं. साथ ही साधु संत और शहर के प्रबुद्धजन, आम जनता समेत बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद हैं.