Uttarakhand Police की STF Team ने ₹ 1250 करोड़ स्कैम करने वाले हवाला आपरेटरों के संगठित गैग का किया पर्दाफाश।
उत्तराखंड एसटीएफ ने ऑनलाइन ट्रेडिंग में निवेश के नाम पर 1250 करोड़ों रुपए की ठगी के आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार किया है आरोपी का लुक आउट सर्कुलर जारी किया गया था दिल्ली के एयरपोर्ट पर यूएसए से लौटते वक्त गिरफ्तारी हुई एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि आरोपी को दून लाकर कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया आरोपी जितेंद्र कुमार निवासी दुर्गा मंदिर गली स्कूल ब्लॉक शंकरपुर दिल्ली समेत 3 का लुक आउट सर्कुलर जारी हुआ था
शिकायतकर्ता द्वारा व्हाटसएप मैसेज के जरिए आनलाइन ट्रेडिग पर इन्वेस्टमेंट के नाम पर कुल ₹ 15 लाख रुपए की धोखाधड़ी के सम्बन्ध में एसटीएफ द्वारा अभियोग पंजीकृत कर, त्वरित कार्यवाही करते हुए STF द्वारा नई दिल्ली एयरपोर्ट से अभियुक्त जितेन्द्र कुमार को फर्जी कम्पनी बनाकर ट्रैडिंग का लालच देने के नाम पर 07 मोबाईल फोन, 28 डेबिट कार्ड, विदेशी करेंसी, भारतीय रुपये व लैपटॉप के साथ गिरफ्तार किया ।
STF द्वारा इस प्रकरण में 07 व्यक्तियों को गिरफ्तार, 04 अभियुक्तो को नोटिस तथा 02 अभियुक्त के विरूद्व लुक आउट सर्कुलर की कार्यवाही की गयी है।
हवाला स्कैम के आरोपी फर्जी कंपनी के माध्यम से आम लोगों को ऑनलाइन ट्रेडिंग में मोटे मुनाफे का लालच देते थे फर्जी वेबसाइट पर ट्रेडिंग में मुनाफा लेकर लोगों से रकम हड़प से फिल्मों के नाम पर भी करोड़ों रुपए के माध्यम से देश से बाहर भेजा करते थे