देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार का आज आखिरी दिन है। 14 फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है। ऐसे में 48 घंटे पहले शाम 6 बजे विधानसभा चुनाव प्रचार का शोर थम जाएगा। चुनाव प्रचार के आखिरी दिन प्रधानमंत्री से लेकर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और प्रियंका गांधी तक बड़े नेता उत्तराखंड में प्रचार करते नजर आएंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रुद्रपुर में दोपहर 1.30 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे। पिछले दो दिनों में प्रधानमंत्री श्रीनगर और अल्मोड़ा में चुनावी जनसभा को संबोधित कर चुके हैं। पीएम मोदी की रैली से भाजपा को बड़ी उम्मीदें हैं। यही कारण है कि भाजपा ने पीएम मोदी की ज्यादा रैलियां कराने का फैसला लिया। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी भी चुनाव प्रचार के आखिरी दिन उत्तराखंडी स्वाभिमान रैली को संबोधित करने उत्तराखंड पहुंच रही हैं प्रियंका गांधी सुबह 11:45 पर खटीमा दोपहर एक बजे हल्द्वानी और दोपहर ढाई बजे श्रीनगर में जनसभा को संबोधित करेंगी।
गृह मंत्री अमित शाह सुबह 11ः15 बजे धनोल्टी में जनसभा को करेंगे संबोधित करेंगे। वहीं वो दोपहर 1ः15 बजे सहसपुर और दोपहर 2ः45 पर रायपुर में जनसभा को करेंगे संबोधित करेंगे। शाम 4ः30 पर हरिद्वार हर की पैड़ी गंगा आरती करेंगे। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव प्रचार के आखिरी दिन यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी चुनाव प्रचार के लिए पहुंच रहे हैं। सुबह 11ः00 बजे टिहरी विधानसभा सीट पर और दोपहर 12ः30 बजे कोटद्वार विधानसभा सीट पर सीएम योगी आदित्यनाथ प्रचार करेगें।