नैनिताल: नैनीताल में रैमजे अस्पताल के समीप एलबनी कंपाउंड क्षेत्र में बंद घर के भीतर आग लग गई। इससे हड़कंप मच गया। मौके पर भीड़ जमा हो गई। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी। फायर बिग्रेड ने आग पर काबू पाया जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। जानकारी मिली है कि ये आग इलेक्ट्रिक कंबल के कारण लगी है और बेड जलकर खाक हो गया लेकिन गनीमत रही कोई जनहानि नहीं हुई।
मिली जानकारी के अनुसार एलबनी कंपाउंड तल्लीताल क्षेत्र में अनिल गुरुरानी के घर में रविवार सुबह आग लग गई। घटना के दौरान वो गुजरात में एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे लेकिन सुबह पड़ोसियों ने उनके बंद घर से धुआं उठते देखा तो इसकी सूचना पुलिस और फारय ब्रिगेड को दी। सूचना पाकर पुलिस और फायर ब्रिगेड पहुंची। घर का दरवाजे का ताला तोड़ पुलिसकर्मियों ने अंदर प्रवेश किया तो देखा कि कमरे का बेड जलकर राख हो चुका था। आग पर काबू पाया।
तल्लीताल एसओ रोहिताश सिंह सागर ने बताया कि कमरे में इलेक्ट्रिक कंबल जला हुआ मिला है। कंबल में आग लगने के कारण बेड ने भी आग पकड़ ली और जलकर राख हो गया। फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि उस दौरान घर पर कोई नहीं था। वरना अगर कोई परिवार का सदस्य बेड पर सोया होता तो बड़ी अनहोनी हो सकती थी।