उत्तराखंडक्राइमखबरे

उत्तराखंड: मां अपने बच्चों के साथ मिलकर चला रही थी धंधा, ऐसे हुआ खुलासा

उधमसिंह नगर: उधमसिंह नगर की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने अनैतिक देह व्यापार का खुलासा करते हुए 8 अभियुक्तों को नानकमत्ता क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। चौकाने वाली बात ये है कि इस देह व्यापार को मां-बेटी मिलकर चलाते थे।

आपको बता दें कि जिले में एन्टी हयूमन ट्रैफिकिंग यूनिट द्वारा अनैतिक व्यापार, बाल विवाह, बालश्रम मानव तस्करी की रोकथाम के लिए लगातार ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इसी के तहत 7 नवंबर को निरीक्षक बसन्ती आर्य प्रभारी एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट को सूचना मिली कि थाना-नानकमत्ता क्षेत्र ग्राम दहला में एक महिला और उसकी बेटी अपने घर में अनैतिक व्यापार कर गाँव के माहौल को काफी समय से खराब कर रहे हैं। उनके घर पर आये दिन संदिग्ध युवक-युवतियों का आना जाना लगा रहता है। इससे गांव वाले परेशान हैं।

वहीं सूचना मिलने के बाद एन्टी ह्यूमन ट्रफिकिंग यूनिट प्रभारी बसन्ती आर्य ने नानकमत्ता पुलिस की संयुक्त टीम के साथ ग्राम दहला में महिला के घर पर छापामारी की तो घर के अन्दर मकान मालकिन और उसके बेटा-बेटी के साथ अन्य 5 युवक-युवतियों को अनैतिक व्यापार करते हुए पकड़ा गया। मौके से कई आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई। साथ ही मोबाइल फोन, आधार कार्ड और रूपये भी बरामद हुए। इतना ही नहीं ग्राहकों के सम्पर्क नम्बर पाये गये।

पकड़े गये युवक युवतियों द्वारा बताया गया कि मकान मालकिन जोगिन्दर कौर उर्फ जोगिन्दरों व उसकी बेटी रजनी कौर उर्फ राज व बेटा लखविन्दर के साथ मिलकर घर पर अनैतिक कार्य करते हैं। जिसके एवज में मकान मालिक हमसे आधा हिस्सा लेती है। जैसे प्रति ग्राहक 1000-500 रूपये देते हैं। मकान मालिक नये-नये ग्राहकों को बुलाकर घर में रिश्तेदार बनाकर रखता था औऱ घर में बैठे-बैठे कम समय मे अधिक पैसा कमाने के लिये वो लोग अनैतिक काम करते हैं। मौके पर ही मकान मालिक जोगिन्दर कौर उर्फ जोगिन्दरों के अतिरिक्त अन्य 03 युवक 04 युवतियों को अनैतिक व्यापार करने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button