देहरादून: उत्तराखंड में मौसम विभाग के रेड अलर्ट को देखते हुए सरकार ने प्रदेशभर में अधिकारियों को सर्तकता बरतने के निर्देश जारी किए हैं। इन निर्देशों पर अमल होना भी शुरू हो गया है। प्रदेशभर में स्कूलों को एक दिन के लिए बंद कर दिया गया है। सभी जिलों के जिलाधिकारियों ने भी इसके आदेश जारी कर दिए हैं।
साथ ही पहाड़ से मैदान तक लोगों को अलर्ट रहने के लिए कहा गया है। खासकर नदी किनारे रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए कह दिया गया है। चारधाम यात्रा को भी फिलहाल एक दिन के लिए स्थगित कर दिया गया है।