देहरादून: पिछले दिनों कोरोना से जान गवांने वाले लोगों के परिजनों को आर्थिक सहायता देने के लिए सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका पर सुनवाई हुई थी। सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान सरकार से मुआवजा देने के लिए कहा था, जिस पर केंद्र सरकार ने राज्यों के बात करने के बाद हामी भरी थी।
उसी फैसले के तहत अब धामी सरकार कोरोना में जान गवांने वाले लोगों के परिजनों को 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देगी। इसके लिए जरूरी दस्तावेज पेश करने होंगे। दस्तावेजों के लिए भी सुप्रीम कोर्ट की ओर से एक गाइडलाइन दी गई थी।
सीएम धामी के बयान के बाद कोरोना महामारी में जान गवांने वाले लोगों के परिजनों को बड़ी राहत मिलेगी। इसके लिए लोगों को मृत्य प्रमाण पत्र देना होगा, जिसमें मौत का कारण कोरोना लिखा होना चाहिए।