देहरादून। कोविड-19 के दृष्टिकोण से उत्तराखंड सरकार हरिद्वार में होने वाले 1 महीने के भव्य कुंभ को लेकर किसी भी प्रकार का रिस्क उठाना नहीं चाहती है यही वजह है कि कोविड-19 वीरता को लेते हुए कुम्भ मेले के मद्देनजर उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार, की अध्यक्षता में कुम्भ मेला-2021 में भीड़, यातायात एवं पुलिस प्रबन्धन को लेकर अन्तर्राज्यीय समन्वय बैठक का आयोजन पुलिस मुख्यालय सभागार में किया गया। बैठक में उत्तरप्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, राजस्थान, चण्डीगढ़, जम्मू-कश्मीर, एनआईए, रेलवे सुरक्षा बल, आसूचना ब्यूरो के अधिकारियों सहित प्रदेश के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने प्रतिभाग किया जा रहा है। कुंभ मेले के आयोजन में समय भले ही सरकार ने कम किया हो लेकिन व्यवस्था के मद्देनजर कोई कमी न रहे इसके मद्देनजंर तमाम इंतज़ाम किये जा रहे है। खासतौर पर कुंभ में यातायात व्यवस्था और कोरोना को लेकर विशेष इंतजाम किया जा रहे है। कुल मिलाकर उत्तराखंड सरकार हरिद्वार कुंभ में कोविड-19 को लेकर सावधानी बरतने पर जोर दे रही है।
Check Also
Close