उत्तराखंडखबरेधर्म

चारधाम यात्रा के लिए करीब 70 हजार ई-पास जारी, लगातार बढ़ रही संख्या

देहरादून: चारधाम यात्रा का श्रद्धालुओं में खासा उत्साह नजर आ रहा है। श्रद्धालुओं की संख्सा में रोजाना बढ़ोतरी हो रही है। अब तक चारधाम यात्रा के लिए 69619 ई-पास जारी किए जा चुके हैं। आज चार धामों में 1538 श्रद्धालुओं ने धामों के दर्शन किए। संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। सरकार लगातार यात्रा की हर स्थिति की लगातार समीक्षा कर रही है। मौसम की चेतावनी पर नजर रखी जा रही है।

तीर्थयात्रियों/दर्शनार्थियों की 22 सितंबर शाम 4 बजे तक की स्थिति

(1) बदरीनाथ धाम – 650
(2) केदारनाथ धाम – 405

(3) गंगोत्री धाम- 164
(4) यमुनोत्री धाम- स्थानीय लोगों सहित 319

कुल दर्शनार्थियों की संख्या – 1538
18 सितंबर से 21 सितंबर तक चारधाम पहुंचे तीर्थ यात्रियों की संख्या- 7597
हेमकुंड साहिब/लोकपाल तीर्थ आज शाम पहुंचे श्रद्धालु – 210

देवस्थानम बोर्ड द्वारा तीर्थयात्रियों हेतु जारी ई-पास का विवरण

18 सितंबर से 22 सितंबर 2021 तक
(1) बदरीनाथ धाम – 24256
(2) केदारनाथ धाम 23169
(3) गंगोत्री धाम- 13755
(4) यमुनोत्री धाम 8439

22 सितंबर को 2021को चारधाम हेतु जारी हुए ई-पास – 402

चारधाम हेतु पूर्व में जारी ई पास- 69217

चारधाम हेतु दिनांक 18 सितंबर से 22 सितंबर तक जारी कुल ई-पास- 69619

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button