गोपेश्वर। 1 मार्च से गैरसैण भराड़ीसैंण में आहूत होने वाले बजट सत्र को लेकर डीएम चमोली ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। कुछ ही महीनों बाद उत्तराखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर इस बार गैरसैण का बजट सत्र अहम माना जा रहा है। सरकार गैरसैंण के रास्ते एक बार फिर 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में सत्ता पर दोबारा काबिज होना चाहती है। सरकार ने पहाड़ी क्षेत्रों का विकास सर्वोपरि बताते हुए सभी अधिकारियों को इस पर ध्यान केंद्रित करने के निर्देश जारी किए हैं इसी सिलसिले में आज जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने जिले के शीर्ष अधिकारियों की बैठक लेते हुए मौजूद व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने सत्र की विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त करते हुए सत्र से पूर्व सभी व्यवस्थाएं चाक चैबन्द करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने नोडल अधिकारियों को विधानसभा बजट सत्र में प्रतिभाग करने वाले मंत्रीगणों, विधायकों एवं शासन के वरिष्ठ अधिकारियों को आवास आरक्षित व आवंटित करने के साथ साथ आवासों में साफ सफाई, हीटर, शुद्व पेयजल हेतु आरओ एवं अन्य सभी आवश्यक व्यवस्थाऐं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। विधानसभा भवन, सचिवालय, विधायक आवास, अधिकारियों एवं कर्मचारियों के आवासों में बैड, बिस्तर, फर्नीचर व अन्य जरूरी सामान की ससमय से व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। एसडीएम को गैरसैंण, आदिबद्री, कर्णप्रयाग, गौचर सहित जनपद की सीमा से जुड़े अन्य जिलों में स्थित गेस्ट हाउस एवं होटलों में स्थित आवासों को भी अधिगृहित करने को कहा।