उत्तराखंडखबरे

उत्तराखंड: चलती बाइक पर गिरा पेड़, युवक गंभीर घायल

पुरोला: उत्तराखंड में इन दिनों भारी बारिश के कारण लोगों को दिक्कता का सामना करना पड़ रहा है। भूस्खलन और पेड़ गिरने की घटनाएं लगातार सामने आ रही है। जिसके चलते लागों को जान पर बन रही है। उत्तराकाशी जिलों के पुरोला में एक हादसा हो गया। यहां चलती बाइक पर पहाड़ी से चीड़ का पेड़ आ गिरा। हादसे में युवक गंभीर घायल हो गया।

पुरोला से पहले जरमोला धार के पास एक बाइक सवार व्यक्ति के ऊपर भारी भरकम पेड़ गिरा हुआ है। भारी भरकम पेड़ व्यक्ति के ऊपर गिरने से व्यक्ति घायल हो गया है। आपको बता दें कि घायल व्यक्ति को निकालने में लोग लगे हुए हैं। वहीं बाइक सवार घायल को एंबुलेंस 108 के जरिए सीएससी पुरोला उपचार के लिए लाया जा रहा है।

उत्तरकाशी के पुरोला मोरी रोड पर जरमोला के पास पेड़ की चपेट में आने से अरविंद पुत्र जसपाल निवासी टौंस वन प्रभाग पुरोला जख्मी हो गया, बाइक सवार युवक के ऊपर चीड़ का पेड़ आ गिरा, गनीमत रही कि सिर पर हेल्मेट होने की बजह से उसकी जान बच गयी। वही पुलिस प्रशासन भी मौके पर मौजूद है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button