देहरादून: उत्तराखंड में बारिश का दौर जारी है। जिससे जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। वाहनों की आवाजाही में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग ने अगले 3 दिन भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
वही बारिश के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 58 जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो गया है, जिससे हिल साइड तथा खड्ड साईड में कई जगहों पर मार्ग में मलवा / बोल्डर आने तथा पुस्ते टूटने के फलस्वरूप इस मार्ग पर जनसामान्य के लिए यातायात असुरक्षित हो गया है। ऐसी स्थिति में सामान्य जनमानस की सुरक्षा की दृष्टि से राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-58 को तपोवन से मलेथा तक पूर्ण रूप से आवागमन हेतु प्रतिबन्धित किया जाना प्रतीत होता है।
आज से सामान्य स्थित होने तक राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 58 को तपोवन से मलेथा तक पूर्ण रूप से समस्त वाहनों के लिए यातायात हेतु तत्काल प्रभाव से प्रतिबन्धित किया जाता है।