चंपावत: उत्तराखंड में लगातार बारिश का दौर जारी है।टनकपुर-पिथौरागढ़ नेशनल हाईवे छठे दिन भी सुचारू नहीं हो पाया है। बुधवार की शाम स्वाला में मलबा हटाकर 105 घंटे बाद वाहनों की आवाजाही शुरू हुई लेकिन 15 मिनट बाद ही फिर से मलबा आ गया। भारतोली में बुधवार को दिनभर जेसीबी और पोकलैंड मशीनें मलबा हटाने में लगी रहीं लेकिन सड़क नहीं खुल पाई। गुरुवार को भारतोली समेत स्वाला में मलबा हटाने का काम सुबह छह बजे से ही शुरू कर दिया गया। बारिश बंद होने से आज काम में तेजी आने की उम्मीद है। हालांकि एनएच के अधिकारियों ने दोपहर दो बजे बाद ही सड़क सुचारु होने की बात कही है।
स्वाला के पास 24 जुलाई की सुबह 11 बजे पहाड़ी दरकने से मलबा आ गया था। बुधवार की शाम सात बजे सड़क खोल दी गई लेकिन 7:15 बजे फिर से बड़ी मात्रा में बोल्डर और मलबा सड़क पर आ गया। खतरे को देखते हुए रात में काम बंद कर दिया गया। सुबह छह बजे से फिर सड़क खोलने का काम शुरू हो गया है। भारतोली में भी मलबा हटाने का काम जारी है। एनएच के ईई एलडी मथेला ने बताया कि लोहाघाट-पिथौरागढ़ मार्ग पर भारतोली में मलबा ज्यादा होने से दोपहर दो बजे तक सड़क खुलने की संंभावना नहीं है। सड़क बंद होने से लोगों को काफी अधिक परेशानी झेलनी पड़ रही है।
यात्रियों को मैदानी क्षेत्र टनकपुर जाने के लिए हल्द्वानी होते हुए और पिथौरागढ़ जाने के लिए अल्मोड़ा होते हुए निकलना पड़ रहा है। लोनिवि द्वारा बनाया गया वैकल्पिक मार्ग भी भूस्खलन से ध्वस्त हो गया है।