देहरादून: उत्तराखंड में पिछले चार दिनों से एक भी मौत नहीं हुई है। आज कोरोना के 49 नए मामले आए हैं। 200 कोरोना मरीज ठीक होकर घर गए हैं। राज्य में अब एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 1165 रह गई है।
कोरोना के मामलों के तेजी से कम होने के बाद राज्य में अनलाॅक भी शुरू किया गया है, लेकिन पर्यटक स्थलों पर बढ़तर भीड़ को देखते हुए अब राज्य सरकार ने इस पर सख्ती शुरू कर दी है। पयर्टक स्थलों पर जाने वाले लोगों के लिए आरटी-पीसीआर रिपोर्ट लाना अनिवार्य कर दिया है। साथ ही होटलों की बुकिंग के दस्तावेज दिखाना भी अनिवार्य किया गया है।