Pauri garhwali
आकाशवाणी केंद्र पौड़ी की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की मांग

पौड़ी गढ़वाल। गढ़वाल मंडल का पहला आकाशवाणी केंद्र साल 1996 में पौड़ी में खुला था। एक और जहां पूरा देश आधुनिकता की और बढ़ रहा हैं, देशवासी नई संचार क्रांति का लाभ ले रहे है। सोशल मीडिया के माध्यम से लोग देश दुनिया के घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए हैं। वहीं लगभग तीन दशक पूरे करने जा रहे पौड़ी गढ़वाल के आकाशवाणी केंद्र में जो उपकरण लगे थे, उनमें कोई बदलाव नहीं किया गया है। कहा जा रहा हैं की विभागीय अधिकारियों के उदासीनता के कारण केंद्र बंदी के कगार पर है। प्रसार भारती की नजरें इनायत हो तो केंद्र की विगत चार माह से ठप्प पडे जनरेटर को जीवनदान मिलें।
यह भी बताया जा रहा हैं की बिजली आपूर्ति ना होने पर प्रसारण नहीं हो पाता है। प्रसार भारती चाहे तो आकाशवाणी पौडी प्रसारण निरन्तर चलता रह सकता हैं।