सब्जी लेकर हल्द्वानी मंडी आ रही सूमो पलटी, युवक की दर्दनाक मौत


हल्द्वानी: नैनीताल जिले से एक बड़े हादसे की खबर मिली है। नैनीताल-हल्द्वानी राजमार्ग पर बल्दियाखान के पास शुक्रवार सुबह एक सूमो वाहन पलट गया है। हादसे में चालक की मौत हो गई । जबकि साथी खगन सिंह बाल बाल बच गया।
मिली जानकारी के मुताबिक चालक सुन्दर सिह (उम्र 35 वर्ष) निवासी रूसी गांव नैनीताल व खगन सिंह पुत्र प्रेम सिंह निवासी रूसी गांव, रोज की तरह सब्जी लेकर रूसी गांव से हल्द्वानी मंड़ी की तरफ जा रहे थे। बल्दियाखान के पास अचानक चालक का दरवाजा खुल गया , उसने बंद करने की कोशिश करी तो तभी वाहन अनियंत्रित होकर पहाड़ी से टकरा कर पलट गया। जिससे चालक सुंदर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। साथी खगन सिंह को मामूली चोटें आई हैं।
सूचना पर एसओ विजय मेहता व अन्य पुलिसकर्मी भी पहुंचे। समीपवर्ती रूसी गांव से भी ग्रामीण पहुंच गए थे। ग्रामीणों व पुलिस ने सड़क पर पलटी मैक्स को बमुश्किल हटाया लेकिन तब तक चालक सुन्दर सिह मेहरा मौके पर ही दम तोड़ चुका था।