सरोज डिमरी को मिला श्रीदेव सुमन राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान, जिले में खुशी की लहर

कर्णप्रयाग। कविता और लेखन के क्षेत्र मे जनपद चमोली की शिक्षिका को मिला श्री देव सुमन राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान।
शुक्रवार को दैहरादून मे शिक्षा सागर फाउंडेशन की ओर सै आयोजित राष्ट्रीय शिक्षक सम्मेलन मे देश के प्रमुख शिक्षा विदों, लेखकों, कवियत्रियों, रचनाकारों का देश की शिक्षा ब्यवस्थाओं को सदृढ़ बनाने को लेकर सम्मेलन का आयोजन हुआ। जिसमे संपूर्ण देश के 150 शिक्षक-शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया। सम्मेलन मे कविता और लेखन के क्षेत्र मे जनपद चमोली के विकासखंड कर्णप्रयाग की राजकीय जूनियर हाईस्कूल घतोड़ा की शिक्षिका सरोज डिमरी को कविता और लेखन के क्षेत्र मे सतत रुप से किए जा रहे उत्कृष्ट कार्य के लिए श्री देव सुमन राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान से नवाजा गया है। इस मौके पर गुजरात के शिक्षाविद शैलेश भाई प्रजापति, अंतराष्ट्रीय मंच संचालिका नसीम खोखर भरुच, एससीईआरटी की संयुक्त निदेशक कंचन देवराड़ी, सहायक निदेशक केएल बिजल्वान, डायट चमोली के प्रधानाचार्य आकाश सारस्वत आदि मौजूद थे।