देशधर्म

शङ्कराचार्य जी के सान्निध्य में कल आयोजित होगा भारतीय नववर्ष

महाराजश्री: करेंगे सनातनी पंचांग का लोकार्पण

कल गौसंवत्सर पर शंकराचार्य जी देंगे सम्पूर्ण विश्व के सनातनियों को संदेश

वाराणसी. कल चैत्र नवरात्र प्रतिपदा को परमाराध्य परमधर्माधीश उत्तराम्नाय ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगदगुरु शंकराचार्य स्वामिश्री: अविमुक्तेश्वरानंद: सरस्वती जी महाराज के पावन सानिध्य में प्रातः सूर्योदय 5:41 से भारतीय नववर्ष मनाया जाएगा।
गौसंवत्सर पर कल प्रतिवर्ष की भांति सम्पूर्ण विश्व के सनातनधर्मियों को पूज्यपाद शंकराचार्य जी महाराज अपना संदेश व शुभाशीष प्रदान करेंगे।इस अवसर पर पूज्यपाद शंकराचार्य जी महाराज सनातनी पंचांग का लोकार्पण भी करेंगे। साथ ही प्रतिवर्ष की भांति कल प्रातर्मंगलम् का वार्षिकोत्सव मनाया जाएगा। जिसके अंतर्गत वैदिक विद्यार्थी सुबह सूर्योदय के बाद से करीब एक घण्टे तक विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। जिसके अनन्तर बटुक वैदिक विद्यार्थी सूर्यार्घ्य से करेगे नववर्ष का भावपूर्ण स्वागत।साथ ही शंकराचार्य घाट स्थित श्रीविद्यामठ में नौ दिन नवरात्र अनुष्ठान होगा।
इस दौरान 108 कन्या पूजन,108 बटुक पूजन,व 108 दम्पति पूजन सम्पन्न होगा और पूज्यपाद शंकराचार्य जी महाराज भगवती राजराजेश्वरी त्रिपुर सुंदरी का विशेष पूजन सम्पन्न करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button