रैणी गांव में बनेगा चिपको आंदोलन की जननी गौरा देवी का भव्य स्मारक
चिपको आंदोलन की जननी रही गौरा देवी के गांव चमोली के सीमांत क्षेत्र रैणी में अब गौरा देवी के नाम से भव्य स्मारक बनाने की घोषणा क्षेत्रीय विधायक महेंद्र भट ने की है। चिपको आंदोलन की जननी गौरा देवी के गाँव रेणी में आपदा के बाद विस्थापन की मांग को लेकर विगत 5 दिनो से बंद नीति घाटी सीमा के मोटर मार्ग को खोलने पर सहमति बनने के बाद मार्ग निर्माण का कार्य प्रारंभ हो गया है।
गौरतलब है कि बीते दिनों तपोवन रैणी में बादल फटने के बाद मची भारी तबाही के कारण रैणी गांव को भारी नुकसान पहुंचा है। यही वजह है कि आपदा के दृष्टिकोण से संवेदनशील रैणी गांव के लोग विस्थापन की मांग कर रहे हैं। बद्रीनाथ क्षेत्र के विधायक महेंद्र भट्ट ने चिपको आंदोलन की प्रणेता गौरा देवी के इस गाँव मे उनका भब्य स्मारक बनाने की घोषणा की। साथ ही विधायक भट्ट ने भूगर्भीय सर्वे के बाद प्रभावितों को मुआवजा तथा पुनर्वास की कार्यवाही त्वरित गति से करने के निर्देश विभागों को दिए।