Chamoliमनोरंजनलाइफ़स्टाइलहोम

आदिगुरु शंकराश्चार्य जूनियर हाईस्कूल डिम्मर (सिमली) का प्रथम वार्षिकोत्सव रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ आयोजित हुआ

चमोली /कर्णपयाग

 

प्रकाश चंद्र डिमरी

 

 


आदिगुरु शंकराश्चार्य जूनियर हाईस्कूल डिम्मर (सिमली) का प्रथम वार्षिकोत्सव रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ आयोजित हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए बतौर मुख्य अथिति विधायक प्रतिनिधि एवं जिला पंचायत सदस्य विनोद नेगी ने कहा कि आदिगुरु शंकराश्चार्य के नाम से संचालित इस विद्यालय मे सनातन धर्म, संस्कृति और पौराणिक परंपराओं का समावेश है। उन्होंने विधायक अनिल नौटियाल की ओर से विधायक निधि से विज्ञान लैब , फर्नीचर और कंप्यूटर के लिए एक लाख पचास हजार रुपए देने की घोषणा की है। सामाजिक कार्यकर्ता रामकृष्ण भट्ट ने कहा कि प्रबंध कमेटी की ओर से संचालित विद्यालय के छात्र- छात्राओं और शिक्षकों की ओर से किया जा रहा पठन-पाठन सराहनीय है। उन्होंने अपनी ओर से विद्यालय की हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया। जिला पंचायत सदस्य सिमली कांति मिश्रा के प्रतिनिधि समीर मिश्रा ने कहा सिमली मोटर पुल से टटेश्वर महादेव मंदिर तक जीर्ण- शीर्ण पैदल मार्ग पर टाईल्स बिछाने की घोषणा की। विद्यालय के प्रबंधक संदीप सती और प्रधानाचार्य बीपी जुयाल ने अथितियों का स्वागत करते हुए विद्यालय की प्रगति आख्या प्रस्तुत की। वार्षिकोत्सव मे विद्यालय के नौनिहालों के हे शारदा मां, अज्ञानता से हमे तार दे मां…, मन की बीणा से गुंजित सभी मंगलम…, वैलकम वैलकम आफ आल यू…, उत्तराखंड देव भूमी, उत्तराखंड मातृ भूमी…. तथा योग पर आधारित शिव स्तुति जटा कटा हंसभ्रम.. गीत और नाटक की प्रस्तुतियों से दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। कार्यक्रम का संचालन शैफाली डिमरी, शिवानी रावत तथा प्रसिद्दी डिमरी ने किया। कार्यक्रम का संचालन हिंदी, गढ़वाली और अंग्रजी मे करने वाली विद्यालय की पांच वर्षीय छात्रा प्रशिद्धि की एकरिंग सराहनीय रही। इस मौके पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य देवैंद्र सिंह नेगी, क्षेपंस संदीप डिमरी, ग्राम प्रधान डिम्मर राखी डिमरी, ज्यैष्ठ प्रमुख वृजैश बिष्ट, भाष्करानद डिमरी, विद्यालय के संस्थापक शिव प्रसाद डिमरी, सत्य प्रसाद खंडूड़ी, संजय डिमरी, सुबोध डिमरी, रविंद्र खंडूड़ी, जयदीप गैरोला, पूर्व प्रधानाचार्य विजयराम डिमरी, हरैंद्र लडोला, सपना, रुचि जुयाल सहित अभिभावक, छात्र- छात्राएं, शिक्षक और जन प्रतिनिधि मौजूद थे।

 

जन-आगाज

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button