बीकेटीसी के विशेष कार्याधिकारी ( जनसंपर्क) के निधन पर बदरीनाथ धाम तथा जोशीमठ में शोक सभा
बदरीनाथ/जोशीमठ : 22 जुलाई।
श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति के विशेष कार्याधिकारी जनसंपर्क अनुसूया सिंह नेगी ( 55) के आकस्मिक निधन पर
बीकेटीसी पदाधिकारियों, सदस्यों सहित सभी अधिकारियो -कर्मचारियों ने शोक संवेदना व्यक्त की। श्री बदरीनाथ धाम तथा जोशीमठ कार्यालय में शोक सभा आयोजित हुई। बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने उनके निधन पर शोक जताया है।
जारी बयान में श्री बदरीनाथ धाम के रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी ने नेगी के निधन पर दु:ख व्यक्त किया है।
ओसडी जनसंपर्क अनुसूया सिंह नेगी मंदिर समिति के जोशीमठ कार्यालय में कार्यरत थे तथा विभागीय लोक सूचना अधिकारी का भी दायित्व संभाल रहे थे। 20 जुलाई बृहस्पतिवार को नेगी का आकस्मिक निधन हो गया था।
मंदिर समिति उपाध्यक्ष किशोर पंवार मंदिर समिति सदस्य श्रीनिवास पोस्ती आशुतोष डिमरी, पुष्कर जोशी, भास्कर डिमरी, वीरेंद्र असवाल, नंदा देवी ने शोक संवेदना व्यक्त की है। भगवान से प्रार्थना की है कि शोक संतृप्त परिवार को दुख सहने की शक्ति प्रदान करे।
बदरीनाथ में आयोजित शोक सभा में सहायक अभियंता गिरीश देवली, धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल, मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान, वेदपाठी रविन्द्र भट्ट, मौजूद रहे।
जोशीमठ में आयोजित शोक सभा में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी विजेंद्र सिंह बिष्ट एवं दीपक नौटियाल, प्रशासनिक अधिकारी कुलदीप भट्ट,श्री नर्सिंह मंदिर प्रभारी संदीप कपरवान, प्रबंधक भूपेन्द्र राणा, सहित सभी कर्मचारी मौजूद रहे।