चमोली जोशीमठ:
विवादित सन्यासी गोविंदानंद द्वारा जगतगुरु शंकराचार्य व जोशीमठ की स्थानीय जनता को लेकर की गई विवाद टिप्पणी के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है।
ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के अलावा स्थानीय लोगों पर की गई अभद्र टिप्पणी से गुस्साए स्थानीय लोगों और संतों ने थाना कोतवाली का घेराव किया । स्थानीय लोगों ने गोविंदानंद की जोशीमठ में मौजूदगी का विरोध किया। इसके बाद स्थानीय लोगों ने ने गोविंदाचार्य के खिलाफ थाना जोशीमठ में तहरीर दी है। मामले की जानकारी जिलाधिकारी चमोली के संज्ञान में भी लाया गया।
गोविंदाचार्य ने एक निजी टीवी चैनल में ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती पर अभद्र टिप्पणी की । इसके अलावा उन्होंने कहा कि जोशीमठ के लोंगो पर अशोभनीय टिप्पणी की।
जैसे ही स्थानीय लोगों को इसकी खबर लगी। सभी लोग उत्तेजित हो गए और थाना कोतवाली पहुंच गए । यहां लोगों ने गोविंदानंद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। विवादित संत गोविंदानंदको जोशीमठ से बाहर करने की मांग की है। जोशीमठ के शिवानंद, प्रवीण नौटियाल, मुकेश नेगी ,प्रदीप पंवार के अलावा 35 लोगों ने थाने में तहरीर दी है ।
इधर स्थानीय लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि गोविंदानंद को जोशीमठ से बाहर नहीं किया गया तो शनिवार को विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।