उत्तराखंड: खेत में काम कर रहे किसान पर गुलदार ने किया हमला, ऐसे बाल-बाल बची जान
नैनीताल: नौकुचियाताल में गुलदार के हमले में एक ग्रामीण किसान का लहुलुहान होना भय व्याप्त करने के लिए काफी है। हालांकि, ये गनीमत रही कि घायल किसान का इलाज अभी चल रहा है और किसी तरह उसकी जान बच सकी है। मगर आसपास के क्षेत्रों में डर पैदा हो गया है। इसी वजह से ग्रामीण गुलदार को पकड़ने की मांग कर रहे हैं।
बता दें कि रविवार शाम नैनीताल जिले के पर्यटन क्षेत्र नौकुचियाताल के एक खेत में 45 वर्षीय किसान कांति बल्लभ पलड़िया पर गुलदार ने हमला कर दिया। जिस वजह से किसान बुरी तरह से घायल हो गया। कांति की चीख सुनने के बाद ग्रामीण वहां पहुंचे और घायल को अस्पताल ले जाया गया है। जानकारी के मुताबिक चनोती गांव में रहने वाले कांति बल्लभ पलडिया अपनी मटर की फसल की रखवाली कर रहे थे।
इसी दौरान शाम लगभग 5 बजे एक गुलदार ने हमला कर दिया। गुलदार के हमले में कांति बुरी तरह से घायल हो गया। कांति के हाथ, कान, माथे और सिर पर जगह जगह पर चोट आई है। आनन फानन में प्राथमिक उपचार के लिए भीमताल चिकित्सालय लाया गया था। अब कांति को इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। वन विभाग से गुलदार को पकड़ने और क्षेत्र में गश्त लगाने की मांग ग्रामीणों ने की है।