उत्तराखंड

रैणी आपदा 2021: सफाई के दौरान टनल के अंदर फिर मिला एक मानव अवशेष

जोशीमठ: आपको याद होगा सात फरवरी 2021 का वो दिन जब ऋषिगंगा में जल प्रलय आने से क्षेत्र में व्यापक नुकसान के साथ जनहानि हुई थी। इस हादसे में ऋषिगंगा पावर प्रोजेक्ट पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था।

वही एक बार फिर एनटीपीसी की तपोवन विष्णुगाड़ जल विद्युत परियोजना के टनल में मंगलवार को सफाई के दौरान एक मानव अंग बरामद हुआ है। तपोवन स्थित कंपनी में कार्यरत डा. सुशील कुमार शर्मा ने इसकी सूचना थाना जोशीमठ को दी। मानव अवशेष के शरीर पर सिर, बांया हाथ व बांया पैर नहीं है। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और टनल के मुहाने से करीब 590 मीटर अंदर एक मानव अवशेष बरामद किया। बताया कि बरामद मानव अवशेष के शरीर पर सिर, बांया हाथ व बांया पैर नहीं है।

कीचड़ व मिट्टी से लतपत मानव अवशेष के शरीर पर काले रंग की पैंट व काले रंग की कपड़े की जैकेट मिली है। अज्ञात शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया गया, किंतु अज्ञात मानव अवशेष की शिनाख्त नहीं हो पाई है। जिसके बाद मानव अवशेष का डीएनए संरक्षित किया गया है।

आपको बता दें कि रैणी में आई आपदा में कुल 206 लोग लापता हो गए थे, जिनमें से अभी तक 120 मानव अवशेष बरामद हुए हैं। जिनमें 82 मानव अंगों की शिनाख्त हो चुकी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button