उत्तरकाशी एवलांच…वायु सेना का विमान 10 शव लेकर पहुंचा मातली हेलीपैड, दो पर्वतारोहियों अभी भी लापता
उत्तरकाशी: उत्तरकाशी में मौसम खुलते ही प्रशिक्षु पर्वतारोहियों के शव को निकालने के लिए हेली रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया गया। द्रौपदी का डांडा बेस कैंप से 10 शव को हवाई सेना के हेलीकॉप्टर के जरिए मातली हेलीपैड पहुंचाया गया। मातली में आईटीबीपी के अस्पताल परिसर में ही इन शवों का पोस्टमार्टम किया जाएगा।
वहीं द्रौपदी का डांडा (डीकेडी) चोटी पर हुए हिमस्खलन (एवलांच) की चपेट में आकर लापता दो पर्वतारोहियों की तलाश में खोज अभियान जारी है।
पर्वतारोहियों के नाम
सतीश रावत, ऋषिकेश रोड चंबा नई टिहरी
कपिल पंवार, ब्रह्मखाल उत्तरकाशी
नरेंद्र सिंह, ग्राम मल्ला, जिला पौड़ी गढ़वाल
रक्षित कुमार, कर्नाटक
अमित कुमार शाह, बंगाल
अतानु धर निवासी स्ट्रीट नंबर 6, अपोजिट लवन्य अस्पताल मैदान गरीह रोड छत्तरपुर नई दिल्ली
गोहिल अर्जुनसिन, स्वामी विवेकानंद पर्वतारोहण संस्थान, माउंट आबू
अंशुल कैंथला, ग्राम श्रीकोट, हलनीधार शिमला हिमाचल
विक्रम एम, कर्नाटक
शुभम सिंह, 6 पैरा स्पेशल फोर्स