देश
वायुसेना का चीता हेलिकॉप्टर क्रैश, पायलट शहीद
अरुणाचल प्रदेश के तवांग इलाके के पास बुधवार को भारतीय सेना का चीता हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। हादसे में एक पायलट की मौत हो गई। वहीं, दूसरे पायलट का गंभीर हालत में आर्मी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।
सेना के अधिकारी ने इसकी जानकारी दी है। हादसा सुबह 10 बजे के आसपास हुआ। अधिकारियों ने जानकारी दी कि हादसा उस वक्त हुआ, जब हेलिकाप्टर नियमित उड़ान भर रहा था।जानकारी के मुताबिक हादसे के वक्त हेलिकॉप्टर में दो पायलट सवार थे।
दोनों पायलटों में से एक लेफ्टिनेंट कर्नल सौरभ यादव की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। दूसरे पायलट का इलाज चल रहा है। अभी दुर्घटना का कारण का पता नहीं चल पाया है।