स्वामी स्वरूपानंद के उत्तराधिकारियों की घोषणा… अविमुक्तेश्वरानंद ज्योतिष पीठ और सदानन्द शारदा पीठ के शंकराचार्य नियुक्त
शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के उत्तराधिकारियों की घोषणा कर दी गयी है. ज्योतिष पीठ के नए शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद होंगे, जबकि शारदा पीठ के नए शंकराचार्य स्वामी सदानन्द सरस्वती बनाए जाएंगे. ब्रह्मलीन शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती के निज सचिव सुबोद्धानंद महाराज ने ये घोषणा की. शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती का 99 साल की उम्र में कल निधन हो गया है.
शंकराचार्य बनाए जाने की घोषणा के बाद ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा स्वामी स्वरूपानंद जैसी विभूति कोई दूसरी नहीं हो सकती. अपने जीवनकाल में ही उन्होंने अपना उत्तराधिकारी बनाकर कर्तव्य निभाया. उन्होंने अपना हर कर्तव्य पूरी जिम्मेदारी से निभाया. स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा स्वामीजी को श्रद्धांजलि देने परमहंसी आश्रम में देश के सभी मठों से प्रतिनिधि आ रहे हैं.
शारदा पीठ के नए शंकराचार्य सदानन्द सरस्वती इस मौके पर भावुक हो गए. मीडिया से बातचीत करते हुए उनके आंसू छलक आए. उन्होंने कहा स्वामी स्वरूपानंद की कमी कोई पूरी नहीं कर सकता.प्रभु सबको ये दुख सहने की शक्ति दे. सदानंद ने कहा देश को आध्यात्मिक उत्थान के मार्ग पर ले जाने का प्रयास जारी रहेगा.